Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा
अक्टूबर 13, 2024 | by pillar
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनसीपी नेता के मर्डर के मामले में बड़ा खुलासा किया है।
Baba Siddique की हत्या
बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर शाम उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जब वह अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के निर्मल नगर ऑफिस से बाहर आ रहे थे।
हमलावरों ने सिद्दीकी पर छह राउंड गोलियां फायर की। जिनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी। उनकी छाती में दो गोलियां और पैर में एक गोली लगी। उन्हें घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित किया।
बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि तीन हमलवारों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई। तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए ऑटोरिक्शा से आए थे। दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गेंग से जुड़े होने का दावा किया है। आरोपी पिछले एक महीने से रेकी कर रहे थे।
Baba Siddique मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मराज कश्यप (उत्तर प्रदेश) और करनैल सिंह ( हरियाणा) के रूप में हुई है। शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थीं। जिनमें से दो गोलियां बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी और एक गोली पैर में लगी।
कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी को 15 दिन पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वह इसी साल फरवरी महीने में कांग्रेस पार्टी छोड़कर अजित पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए NCP में शामिल होने की जानकारी दी थी। बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी देते थे। उनकी पार्टी में बॉलीवुड से लेकर राजनीती जगत की मशहूर हस्तियां शामिल होती थीं।
शाहरुख खान सलमान की दोस्ती कराने में बाबा सिद्दीकी की भूमिका
बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनने के बाद सलमान खान, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे। बता दें, वर्षों से एक दूसरे से नाराज सलमान खान और शाहरुख खान की फिर से दोस्ती करवाने में बाबा सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ” बाबा सिद्दीकी जी के बारे में ये दर्दनाक घटना सामने आई है। वह तीन बार विधायक रह चुके थे। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी।”
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, ” उनकी मुंबई के बांद्रा इलाके में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए हत्या कर दी गई। सवाल ये उठता है कि आज मुंबई में कानून व्यवस्था कहां है ? अगर किसी सरंक्षित व्यक्ति की इस तरह हत्या की जाती है तो सवाल यह उठता है कि आम लोग खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेंगे। ”
वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा ,”बाबा सिद्दीकी की हत्या बहुत दुखद है। वो एनडीए में थे। उनका बहुत बड़ा नाम था। वो बिहार के रहने वाले थे। मुंबई में उन्होंने बहुत नाम कमाया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। बीजेपी के राज में कोई किसी की हत्या करके बच नहीं सकता। ”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ब्यान
बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा , ” इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है।
RELATED POSTS
View all