Babydoll Archita Phukan 6 साल तक रह चुकी हैं सेक्स वर्कर, फिर ऐसे मिली नई जिंदगी

Babydoll Archita Phukan एक सोशल मीडिया इंलुएंसर हैं। जो 6 साल तक वेश्यावृति की दुनिया में रहीं। अब अर्चिता फुकन ऐशो-आराम की जिंदगी जी रही हैं। अपने पास्ट को लेकर अर्चिता ने खुद खुलासा किया है।

Babydoll Archita Phukan Viral Videos

Archita Phukan viral video Assam: अर्चिता फुकन को सोशल मीडिया की दुनिया में बेबी डॉल आर्ची के नाम से भी जाना जाता हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Babydoll Archi के नाम से आईडी बनाई हुई है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर रोज वीडियो और तस्वीरं साझा करती रहती हैं। हाल ही के दिनों में अर्चिता फुकन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है। जिसकी वजह उनके बिंदास वीडियो और कंटेंट हैं। इंस्टाग्राम पर उनको 1.1  मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं।

 सेक्स वर्कर रह चुकी हैं अर्चिता फुकन

Babydoll Archita Phukan ने करीब दो साल पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया था कि वह छह साल तक वेश्यावृति की अँधेरी दुनिया में फंसी रही। अर्चिता के अनुसार, उन्होंने वेश्यावृति की दलदल से निकलने के लिए 25 लाख रुपए का भुगतान किया था। जिसके बाद उन्हें नई जिंदगी मिली।

अर्चिता के ब्यान का कोई रिकॉर्ड नहीं

हालांकि उनके ब्यान का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट में दावा किया कि खुद के बाद उन्होंने अपने भरोसेमंद दोस्तों और एक संस्था की मदद से आठ अन्य लड़कियों को भी छुड़ाया था।

25 लाख रुपए कहां से आए ?

हालांकि,अर्चिता फुकन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह इस दलदल में कैसे फंसी थीं। एक कॉल गर्ल होते हुए उन्होंने 25 लाख रुपए कैसे जुटाए, ये भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि उनके इस खुलासे से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची। लोग उनके अतीत के बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

अर्चिता फुकन की हॉलीवुड पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ फोटो वायरल

हाल ही में Babydoll Archita Phukan उस समय सुर्ख़ियों में आई, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अमेरिकी पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ अपनी फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे को टैग करते हुए संभावित सहयोग का संकेत दिया। उनकी इस फोटो ने नेटिजन्स के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया। लोग ऐसी अटकलें लगाने लगे कि अर्चिता अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।

केंद्रा लस्ट और अर्चिता को मुलाकात 

हालांकि, Babydoll Archita Phukan ने लोगों की अटकलों को खारिज करते हुए केंद्रा लस्ट के साथ हुई मुलाकात को एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top