4pillar.news

दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर होगी करवाई, शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारियों पर भी लागू

मार्च 16, 2020 | by

Action will be taken if more than 50 people gather in Delhi, applicable to Shaheen Bagh protesters as well

कोरोना वायरस की वजह से लिया गया फैसला

डीएम एसडीएम को फुल पॉवर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राज्य में 50 से ज्यादा लोगों के किसी भी स्थान पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली सरकार ने ये कदम कोरोना वायरस के संभावित खतरे को कम करने के लिए उठाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किसी भी जगह पर 50 ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया कि क्या आप शाहीन बाग़ के प्रदर्शकारियों से भी यह अपील कर रहे हैं तो उन्होंने कहा की यह आदेश सभी के ऊपर लागू होगा। चाहे वह विरोध प्रदर्शन करने वाले हों या कोई और।

जब सीएम केजरीवाल से पूछा गया कि अगर 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे तो उन पर क्या करवाई होगी ? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा ,” महामारी अधिनियम के तहत डीएम और एसडीएम के पास पॉवर है। जो जरूरी करवाई होगी वह करेंगे। “

दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर जनता संवाद कार्यक्रम को भी बंद कर दिया है। यह जनता संवाद सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक चलता है। इस कार्यक्रम के तहत अरविंद केजरीवाल आम लोगों की समस्याओं का समाधान अपने घर करते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all