BB 19 Success Party में सोफे पर चढ़कर नाचती दिखी फरहाना भट्ट, अभिषेक-अशनूर से लेकर तान्या मित्तल तक इन सितारों ने भी ढाया कहर 

BB 19 Success Party: बीती रात बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान से लेकर सभी कंटेस्टेंट शामिल हुए।

सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले बहुचर्चित शो बिग बॉस 19 का हाल ही ग्रैंड फिनाले हुआ। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने। वहीं बीती शाम बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी (BB 19 Success Party) रखी गई, जिसमें शो के होस्ट और सभी कंटेस्टेंट शामिल हुए। वहीं अब इस पार्टी की कंई तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

BB 19 Success Party में सलमान खान

सलमान खान ने पुरे स्वैग के साथ पार्टी में एंट्री ली। इस दौरान भाईजान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक पैंट और टी-शर्ट के साथ मैचिंग शूज कैरी किए।

साथ में पोज देते दिखे सभी कंटेस्टेंट

इसके अलावा गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल सहित सभी कंटेस्टेंट भी BB 19 Success Party में शामिल रहे। अशनूर ने इस पार्टी की कंई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट साथ में एन्जॉय करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “ये अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन रहा। आप सभी ने हम सब पर जितना प्यार बरसाया उसके लिए आभारी हूँ।”

सोफे पर चढ़कर डांस करती दिखी फरहाना भट्ट

BB 19 Success Party से फरहाना भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल  हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें सोफे पर चढ़कर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वे ‘तूने होठों स लगाई तो’ गाने पर झूमते हुए नजर आ रही है।

अभिषेक-अशनूर का क्यूट डांस

वहीं अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का भी एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है। इस दौरान दोनों को साथ में डांस करते देखा जा सकता है।

बिछड़े दोस्त फिर मिले

बिग बॉस की सक्सेस पार्टी में बिछड़े हुए दोस्त फिर से मिले। कुनिका सदानंद ने अपनी दोस्त फरहाना भट्ट से मुलाकात की। वहीं शहबाज बदेशा और अरमान मलिक भी साथ में पोज देते नजर आए।

BB 19 Success Party

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top