4pillar.news

BCB ने BCCI से मांगे टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी, जानें नाम

नवम्बर 26, 2019 | by

BCB asks BCCI for 7 players of Team India, know their names

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 18 मार्च और 21 मार्च को वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ दो टी 20 इंटरनेशनल मैचों में एशिया इलेवन के लिए बीसीसीआई से महेंद्र सिंह धोनी सहित 7 खिलाडियों को देने की अनुमति मांगी है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विराट कोहली ,जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पाण्ड्य,भुवनेश्वर कुमार ,रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की उपलब्धता का अनुरोध किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा है और महेंद्र सिंह धोनी सहित 7 खिलाड़ियों अनुरोध किया है।कियारा आडवाणी ने ‘इंदु की जवानी’फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी पार्टी

हालांकि, अभी तक एमएस धोनी की उपलब्धता पर कुछ स्पष्ट नहीं है। क्योंकि न तो धोनी ने संन्यास लेने की घोषणा की है और न ही वे आजकल टीम इंडिया में खेल रहे हैं। आईसीसी द्वारा इन दोनों मैचों को पहले से ही अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जा चूका है।

आपको बता दें, हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पिंक बॉल के साथ खेलते हुए बांग्लादेश की टीम को एक पारी और 46 रनों से हराया था। भारत ने ये सीरीज 2-0 जीती है।INDvBAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंदौर में भारतीय टीम ने तीन दिनों में 130 रनों से मात दी थी। भारत ने बांग्लादेश को खेली गई दो मैचों के सीरीज में करारी मात दी थी। इन दो मैचों को जीतने के साथ ही भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैचों में लगातार सातवीं जीत है। इसी के साथ अंकतालिका में भारत के 360 अंक हो गए है।

RELATED POSTS

View all

view all