4pillar.news

Subhangi Atre Divorce: ‘भाभी जी घर पर है’ फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने पति पीयूष से लिया तलाक, इस वजह से टूटी 19 साल की शादी 

मार्च 9, 2023 | by

Subhangi Atre Divorce: ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ fame actress Subhangi Atre got divorced from husband Piyush, due to this 19 years of marriage broke.

मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पुरे से अलग हो गई है। बता दे कि शुभांगी और पीयूष ने शादी के 19 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैंसला लिया है।

शुभांगी अत्रे टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है। शुभांगी ने फेमस कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल  शुभांगी शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पुरे से अलग हो गई है। हाल ही में  एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म किया है।

पति से अलग हुई शुभांगी अत्रे

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने अपनी शादी को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वे पिछले एक साल से अपने पति पीयूष पुरे से अलग रह रही है। बता दे कि दोनों की एक 18 साल की बेटी भी है जो फ़िलहाल एक्ट्रेस के पास ही रहती है।

शुभांगी अत्रे ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं और पीयूष पिछले एक साल से साथ नहीं रहे रहे है। हमने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सुलह नहीं हो सकी। आपसी सम्मान, विश्वाश और दोस्ती एक मजबूत शादी की नीव होती है।’

किस वजह से टुटा रिश्ता ?

अभिनेत्री ने बताया कि उनकी शादी में काफी दिक्कतें थी जिन्हे वे सुलझाने में असफल रहे। शुभांगी ने कहा, ‘हम दोनों को एहसास हुआ कि हम दोनों अपने आपसी मतभेदों को नहीं सुलझा सकते है। इसलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने करियर पर ध्यान देने का फैंसला लिया।’

शुभांगी ने कहा, ‘मेरा परिवार मेरी पहली प्राथमिकता था और हम सभी चाहते थे कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो। लेकिन कुछ नुकसान ऐसे होते है जिनकी भरपाई नहीं हो पाती है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो यह आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है लेकिन हमे यह कदम उठाना पड़ा और मैं इससे सहमत भी हूँ।’

RELATED POSTS

View all

view all