बिग बॉस 19 के विनर Gaurav Khanna आज अपने बर्थडे पर सिद्धिविनयक मंदिर पहुंचे। इस दौरान प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी भी उनके साथ नजर आए।
सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले काफी दिलचस्प रहा। दरअसल इस बार अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने फरहाना भट्ट को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं अब फिनाले के चंद दिनों के बाद गौरव पहली बार मीडिया एक सामने आए।
Gaurav Khanna ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद
दरअसल आज 11 दिसंबर को गौरव खन्ना का 44वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे अपनी बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंचे थे। वहीं गौरव के दोस्त और बिग बॉस में उनके साथी कंटेस्टेंट रहे प्रणीत मोरे और मृदुल तिवारी भी उनके साथ नजर आए।
गौरव, प्रणीत और मृदुल तीनो ही इस दौरान वाइट इंडियन ऑउटफिट में नजर आए। वहीं मंदिर में मत्था टेकने के बाद इन तीनो दोस्तों ने पैपराजी को पोज भी दिए।
BB 19 विनर गौरव खन्ना का बर्थडे
वहीं पैपराजी से बातचीत में Gaurav Khanna ने बताया है कि आज उनका जन्मदिन है इसलिए वे गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आए है। गौरव ने कहा कि उन्होंने पहले ही सोचा था कि वे मृदुल और प्रणीत तीनों एकसाथ यहां आएँगे।
पैप्स को बांटा प्रसाद
वहीं मंदिर में मत्था टेकने के बाद BB 19 विनर ने पैपराजी को प्रसाद भी वितरित किया। इस दौरान वे खुद अपने हाथों से सभी को प्रसाद देते नजर आए।
यह भी जरूर देखें: Sharmila Tagore Birthday: करीना कपूर ने सास शर्मीला टैगोर के बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट, सारा अली खान ने भी लुटाया दादी पर प्यार




