Site icon 4pillar.news

NDTV के सबसे बड़े शेयरधारक बने गौतम अडानी

एनडीटीवी में अब अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी अब सबसे ज्यादा हो गई है। गौतम अडानी अब NDTV में सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन गया है। अडानी समूह ने खुली पेशकश के जरिए यह हिस्सेदार हासिल की है।

एनडीटीवी में अब अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी अब सबसे ज्यादा हो गई है। गौतम अडानी अब NDTV में सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन गया है। अडानी समूह ने खुली पेशकश के जरिए यह हिस्सेदार हासिल की है।

मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड में अब गौतम अडानी की हिस्सेदारी अब 37 फीसदी हो गई है। जिसके बाद समूह, समाचार नेटवर्क में सबसे बड़ा शेयर हॉल्डर बन गया है। आपको बता दें , अडानी समूह ने सोमवार को NDTV में 26  फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए ओपन ऑफर दी थी। जो अब 37 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अब अडानी ग्रुप एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन गया है।

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार , अडानी समूह ने ओपन ऑफर के तहत 294 रुपए प्रति मूल्य दायरे में एनडीटीवी के 53.27 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। अडानी ग्रुप ने एक छोटी कंपनी RRPRH का अधिग्रहण करने के बाद एडिटिव में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी अप्रत्यक्ष रूप से हासिल की थी। इसके बाद अडानी ग्रुप इंडिटवी में निवेशकों के लिए खुली ऑफर लेकर आया।

अडानी का हुआ NDTV, प्रणय रॉय और राधिका ने दिया इस्तीफा

अडानी समूह की ओपन ऑफर के तहत एनडीटीवी के अल्पांश शेयर धारकों से 294 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.67 करोड़ शेयरों की खरीद की पेशकश की थी। सोमवार के दिन शेयर मार्किट में एनडीटीवी का शेयर 393.90 रुपए पर बंद हुआ। जोकि ऑफर रेट से लगभग 34 प्रतिशत ज्यादा है। बता दें , सितंबर महीने में एनडीटीवी का शेयर 540.85 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

बता दें , गौतम अडानी द्वारा एनडीटीवी के अधिग्रहण के बाद वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। रवीश कुमार ने अपना इस्तीफा एक मेल के जरिए दिया। जिसको तुरंत स्वीकार कर लिया गया।

Exit mobile version