Sourav Gangulys Biopic: सौरव गांगुली के जीवन पर बनेगी बायोपिक

सौरव गांगुली के जीवन पर बनेगी बायोपिक, दादा करेंगे कहानी फाइनल

Sourav Gangulys Biopic: एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही है।

Sourav Gangulys Biopic: सौरव गांगुली के जीवन पर बनेगी बायोपिक

यह किसी भारतीय क्रिकेटर के जीवन पर बनने वाली दूसरी फिल्म होगी। सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने की तैयारियां पिछले दो साल से चल रही हैं। दादा आज फिल्म की कहानी की फाइनल करने जा रहे हैं।

BCCI के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही है। बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले प्रोडक्शन हाउस Luv Films इस बायोपिक का प्रोडक्शन कर रहा है। सौरव गांगुली आज 24 जनवरी को फिल्म के स्क्रीनप्ले को फाइनल करेंगे।

धोनी के बाद गांगुली की बायोपिक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी बायोपिक का स्क्रीनप्ले फाइनल करने मायानगरी मुंबई पहुंच चुके हैं। आज वह फिल्म की कहानी सुनेंगे और इसे फाइनल करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी पर बनी ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है।

भारतीय सिनेमा में यह ऐसी दूसरी फिल्म होगी जो किसी क्रिकेटर के जीवन पर बनने जा रही है। हालांकि, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव के जीवन पर भी ’83’ फिल्म बन चुकी है। जिसमें वर्ल्ड कप के बारे में फिल्माया गया है। लेकिन इस फिल्म में दादा के जीवन पर कहानी तैयार की जा रही है।

फिल्म की स्क्रिप्ट

दो साल पहले, 9 सितंबर 2021 को सौरव गांगुली और लव फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बायोपिक का ऐलान किया था। दो साल की गहन शोध के बाद आखिरकार फिल्म की कहानी तैयार कर ली गई है। करीब एक साल पहले गांगुली से बात कर फिल्म की कहानी लिखी जानी शुरू हो चुकी थी। जोकि अब पूरी तरह से तैयार है।

गांगुली को फिल्म की कोई जल्दी नहीं

फिल्म बनाने के प्रक्रिया शुरू करने से पहले सौरव गांगुली को स्टोरी सुनना जरूरी है। इसके बाद ही वह स्टोरी को फाइनल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली अपने दोस्त संजय दास के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। जहां, सौरव गांगुली ने कहा कि फिल्म को लेकर उन्हें कोई जल्दी नहीं है। वह चाहते हैं कि फिल्म में सभी चीजें ठीक ढंग से की जाएं।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *