4pillar.news

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने की लखीमपुर खीरी किसान हत्यकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग,शेयर किया घटना का वीभत्स वीडियो

अक्टूबर 5, 2021 | by

BJP MP Varun Gandhi demanded strict action against the culprits of Lakhimpur Kheri farmer murder case, shared gruesome video of the incident

रविवार के दिन यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का विरोध कर रहे किसानों पर बीजेपी के मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। किसानों की हत्या का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वरुण गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मंत्री अजय मिश्रा की गाडी विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

वरुण गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा ,” लखीमपुर खीरी में किसानों को जानभूझकर कुचलने यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकजोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों और इस प्रकरण  संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। ” अपने इस ट्वीट को उन्होंने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी टैग किया है।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे इतने में पीछे से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अजय मिश्रा का बेटा मोनू मिश्रा किसानों पर गाढ़ी चढ़ाकर उन्हें रौंद देता है।

किसानों पर गाडी चढ़ाकर उनकी हत्या करने के बाद लखीमपुर खीरी में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए किसानों ने मंत्री की गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में एक स्थानीय पत्रकार की भी जान गई है।

RELATED POSTS

View all

view all