पठानकोट के हमलावरों को बुलाने वाली बीजेपी मुझे अपने ही देश में रोक रही है : अरविंद केजरीवाल

पाकिस्तान को हलवा पूरी खिलाने वाले अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में घुसने से रोक रहे हैं : जयहिंद

करनाल : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डिस्पेंसरी देखने से रोका गया रास्त।ट्रैक्टर ट्रालियां लगा कर रोका रास्ता।बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने  नहीं घुसने दिया डिस्पेंसरी में।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीएम सिटी करनाल की असंध विधानसभा के गांव बाल पबनामा में एक जनसभा को संभोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिख कर दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूल देखने के लिए आमंत्रित किया थाजिसके जवाब में हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनील विज ने केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए कहा था कि वे हरियाणा में चुनावी जमीन तलाश रहे हैं

मनोहर लाल खटटर

सीएम मनोहर लाल खटटर ने अरविंद के कई बार पत्र और ट्वीट करने के बाद एक पत्रकार वार्ता में कहा कि केजरीवाल अपने राज्य की चिंता करें।आपको बताते चलें,ये अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक देखने और दिखाने का विवाद उस समय शुरू हुआ था जब हरियाणा के मुख्यमंत्री खटटर ने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक को हल्ला क्लिनिक बोला था उसके बाद अरविंद को ये बात हजम नहीं हुई और सीएम खटटर को दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल देखने के लिए पत्र लिख डालाअपने पत्र में उन्होंने लिखा कि आप अपने आने की तारीख बता दें में खुद बदरपुर बॉर्डर पर आपको रिसीव करने पहुंच जाऊंगा

अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट क़र हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से पूछा कि आप दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल देखने आ हैं या मै हरियाणा के अस्पताल और स्कूल देखने आऊं? अपने पत्र का उत्तर न मिलने पर केजरीवाल आज खुद बाल पबनमा गांव में स्थानीय लोगों के आग्रह पर सरकारी डिस्पेंसरी देखने पहुंचेवहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियां अड़ा कर रास्ता रोकने की कोशिश की

बीजेपी पर तंज

हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा,”पठानकोट के हमलावर पाकिस्तानियों को हलवा पुरी खिलाने वाले आज अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में घुसने नहीं दे रहे है,केजरीवाल से किस बात का डर लग रहा है?”

अरविंद केजरीवाल

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एक मुख्यमंत्री को डिस्पेंसरी देखने से रोका जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की तारीफ करते हुए कहा कि हमने सभी सरकारी अस्पतालों में वो सुविधाएं दी हैं, जोकि एक आम आदमी को मिलनी चाहिएं।सरकारी अस्पतालों में चाहे कोई गरीब हो या अमीर सबका इलाज एक समान होता है

ईलाज महंगा

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा,आज प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज करवाना बहुत महंगा हो गया है.. जिसके लिए थोड़ी सी गंभीर बीमारी के लिए लाखों रूपये तक चार्ज किए जाते हैं। कोई अपनी जमीन बेचकर इलाज करवाता हैआज हरियाणा के निजी और सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है दिल्ली में भी तीन साल पहले ऐसे ही था हमने सरकारी अस्पतालों को ठीक किया।हरियाणा वालों का क्या कसूर क्यों उन्हें ये सब सुविधाएँ नहीं मिल सकती? क्यों मुझे डिस्पेंसरी देखने से रोका जा रहा है?

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

One thought on “पठानकोट के हमलावरों को बुलाने वाली बीजेपी मुझे अपने ही देश में रोक रही है : अरविंद केजरीवाल

  • 01/02/2019 at 21फरवरीIST
    Permalink

    I’d incessantly wan to be update on new articles on this internet site,
    saved to favorites!

    Reply

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई