Site icon www.4Pillar.news

अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चार सैनिकों के शव बरामद , एक जवान की तलाश जारी

शुक्रवार शाम को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिला में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो था। जिसमें सवार पांच सैनिकों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं पांचवें जवान की तलाश जारी है।

शुक्रवार शाम को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिला में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो था। जिसमें सवार पांच सैनिकों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं पांचवें जवान की तलाश जारी है।

सियांग जिला के मिगमिंग में शुक्रवार शाम को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें सवार चार सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और पांचवे की तलाश जारी है। सेना के अधिकारीयों के अनुसार यह हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस इलाके में हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी , वहां का मौसम भी साफ था और पायलट भी अनुभवी था।

हेलीकॉप्टर क्रैश के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इंक्वयारी का आर्डर दिया जा चूका है। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि चार सैनिकों के शव चीन से लगी सीमा के 35 किलोमीटर की दुरी पर घने जंगल में मिले थे। एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ( ALH ) पर दो पायलट सहित पांच सैन्यकर्मी सवार थे। दुर्घटना मिजिंग के पास सिंगिंग में कल 10 बजकर 43 मिनट पर हुई थी।

क्रैश हुए हेलीकॉप्टर को रूद्र के नाम से भी जाना जाता है। जिसने सियांग जिला के लिकाबाली से उड़ान भरी थी। रक्षा प्रवक्ता एएस कालिया ने कहा ,” हेलीकॉप्टर में पांच सैन्य कर्मी सवार थे , जिनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं और पांचवें की तलाश जारी है।”

Exit mobile version