Meenakshi Seshadri ने 90 के दशक में खूब नाम कमाया
Meenakshi Seshadri अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी है फ़िल्में
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री Meenakshi Seshadri 8 घंटे तक लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए लाइन में खड़ी रही लेकिन उसे कोई नहीं पहचान पाया। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद एक ट्वीट कर दी है।
Meenakshi Seshadri ने अपने अभिनय के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेत्री ने 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड को कई फ़िल्में दी हैं। जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म हीरो में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया। बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने शहंशाह फिल्म में ज़बरदस्त अभिनय किया है। अभिनेत्री ने अपने दो दशकों में फिल्म इंडस्ट्री को कई ऐसी फ़िल्में दी हैं ,जिनको लोग आज भी पसंद करते हैं।
वैसे तो मीनाक्षी शेषाद्री फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा करते हुए कहा कि जनता के बीच 8 घंटे लाइन में खड़े होने के बाद भी उसे कोई पहचान नहीं पाया।