बीते दिन खबर आई थी कि एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई है। इस खबर के सामने आते ही जहां कुछ फैंस निराश हो गए थे, तो वहीं कुछ लोगों को लगा था कि वे जिंदा है। वहीं अब सच्चाई सामने आ गई है। पूनम पांडे जिंदा है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि आख़िरकार क्यों उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई।
पूनम पांडे ने क्यों फैलाई अपनी मौत की झूठी खबर
अपनी मौत की खबरों के बीच पूनम पांडे जिंदा प्रकट हो गई है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे बिलकुल ठीकठाक नजर आ रही है। इस वीडियो में पूनम बता रही है कि आख़िरकार उन्होंने क्यों अपनी मौत का झूठा नाटक रचाया। वीडियो में पूनम कहती है कि- मैं जिंदा हूँ, मेरी सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत नहीं हुई है और मैंने ये सब सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया।
पूनम पांडे पर भड़के सेलेब्रटीज
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी पूनम पांडे को खूब फटकार लगा रहे है। लोगों का कहना है कि भले ही उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया लेकिन उनका तरीका बेहद गलत था।
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया ये पोस्ट
विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर ये एक रणनीति थी तो ये बेहद ही खराब रणनीति थी। अब हर कोई सर्वाइकल कैंसर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को भूल गया और उनका ध्यान दयनीय नौटंकी पर केंद्रित है।’
अली गोनी
एक्टर अली गोनी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘यह घटिया पब्लिसिटी स्टंट के अलावा और कुछ नहीं था… क्या आपको लगता है कि ये फनी है। आपका और आपकी पीआर टीम का बॉयकॉट किया जाना चाहिए। और सभी मीडिया पोर्टल के लोगों के लिए… हम सब ने आप पर विश्वाश किया…. आप सब पर शर्म आती है।’
राहुल वैद्य
सिंगर राहुल वैद्य ने बीते दिन पूनम पांडे के निधन की खबर के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। राहुल ने लिखा था- ‘क्या मैं ऐसा अकेला हूँ जिसे लग रहा है कि पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है।’ वहीं अब उन्होंने अपने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘और मैं सही था। अब जब पूनम जिंदा है तो मैं निश्चित रूप से लिख सकता हूँ- RIP PR/Marketing. सनसनीखेज/वायरल कैंपेंन क्रिएट करने का सबसे निचला स्तर… कलयुग में आपका स्वागत है।’
फिल्ममेकर अशोक पंडित
प्रिंस नरूला