Valentine’s Day 2025: वेलेंटाइन डे पर रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन पर खूब प्यार बरसाते नजर आए। वहीं सोनम कपूर और बिपाशा बसु सहित कंई एक्टर्स ने भी…
आज 14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार का दिन यानि वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2025) सेलिब्रेट किया जा रह है। इस खास दिन पर हर कोई अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने में लगा है। वहीं कंई बॉलीवुड सितारों ने भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार किया है और सोशल मीडिया पर अपने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है।
रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ वेलेंटाइन डे काफी रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया। दरअसल इस खास मौके पर ये कपल मैड्रिड (स्पेन) पहुंचा, जहां दोनों ने साथ में खूबसूरत पल बिताए। इस दौरान दोनों स्पेन के फेमस ‘लव लॉक ब्रिज’ पर गए और परंपरानुसार उन्होंने अपने नाम का ताला लटकाकर चाबी पानी में फेंक दी। इसके अलावा अन्य तस्वीरों में भी ये कपल कभी लिपलॉक करते तो कभी साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हुड्डा ने लिखा, ‘लव हमेशा के लिए लॉक हो गया। हैप्पी वेलेंटाइंन डे मेरी खूबसूरत पत्नी।’
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इस वेलेंटाइन डे के मौके पर एकसाथ नहीं है। इस कपल ने इस खास दिन पर वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे पर प्यार बरसाया। कृति ने अपने इस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर कटे हुए लिखा, ‘लॉन्ग डिस्टेंस वाला वेलेंटाइन।’
बिपाशा बसु ने भी वेलेंटाइन पर अपने पति करण संग कंई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में ये कपल कभी एक दूसरे को हग करते तो कभी Kiss करते नजर आ रह है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मंकी लव। आई लव यू मेरे मंकी, नाउ एंड फॉरएवर। सभी को हैप्पी वेलेंटाइन डे।’
सोनम कपूर ने अपने पति आंनद आहूजा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं हमेशा आपके लिए आभारी हूँ। मेरा फॉरएवर क्रश, जो बिस्तर को पकड़ता है और कंबल चुरा लेता है। मैं अभी भी ऑनलाइन शॉपिंग की बजाय आपको ज्यादा प्यार करती हूँ, बस मेरे फ्राइस मत माँगना। हैप्पी लव डे।’
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वेलेंटाइंड डे पर एक थ्रोबैक तस्वीर तथा एक अभी की तस्वीर शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘ये कैसे शुरू हुआ था और ये कैसे चल रहा है। हैप्पी वेलेंटाइंड डे, मेरे फॉरएवर वेलेंटाइन।’
Coronavirus Information: यूएस ब्रिटेन फ्रांस और भारत सहित दस देशों ने चीन से आने वाले… Read More
Kissing Malaika: मलाइका अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर संग नए साल का… Read More
Tanvi Geetha: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तन्वी गीता रविशंकर ने पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने… Read More
Army tradesman: भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर नए प्रस्ताव पर विचार चल रहा… Read More
Demonetisation Legal : पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 अचानक नोटबंदी का एलान किया… Read More
Tunisha sharmas सुसाइड केस में आज शिजान खान की माँ और बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस… Read More