ड्यूटी के दौरान मारे गए बीएसएफ, सीआरपीएफ के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए:राहुल गांधी
बीएसएफ,सीआरपीएफ़ के जवानों को मिले शहीद का दर्जा: राहुल गांधी
गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मारे गए किसी भी अर्धसैनिक बल के जवान को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
“यह दुःख की बात है।जब अर्धसैनिक बलों का कोई जवान शहीद होता है।उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला।ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ और बीएसएफ को यह दर्जा न दिया जाए।जब हमारी सरकार आएगी अगर कोई ड्यूटी के दौरान शहीद होता है उसे शहीद का दर्जा दिया जाएगा।”राहुल गांधी ने रैली में कहा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी पर राफेल मुद्दे पर सरासर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा,राहुल गांधी न तो भारतीय वायुसेना पर विश्वास करते हैं और न ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर।
पुलवामा हमले के दौरान,अडानी को 5 हवाई अड्डों के लिए अनुबंध मिला।जहां एक तरफ कुछ उद्योपतियों को लाभ होता है और बदले में श्री मोदी की मार्केटिंग होती है।दूसरी तरफ लोगों को सिर्फ श्री मोदी का झूठ मिलता है।राहुल गांधी ने कहा
राहुल गांधी द्वार राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ जाँच की मांग करने के तुरंत बाद,बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पाकिस्तान को भारतीय सेना और उसके नेताओं से अधिक मानते हैं।उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें लड़ाकू विमान के बारे में पाकिस्तान से प्रमाणपत्र की जरूरत है।
#WATCH Rahul Gandhi in Kangra says “It’s sad when someone from paramilitaries is martyred they don’t get status of a martyr. It shouldn’t be that only CRPF or BSF aren’t given the status.When our Govt comes,if a personnel is martyred in line of duty, he’ll get status of a martyr” pic.twitter.com/EzS2Rl1ICt
— ANI (@ANI) March 7, 2019