BSNL VRS: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना यानि वीआरएस स्कीम जारी की है। इससे पहले एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों को वीआरएस देने का ऐलान किया था।
BSNL VRS: BSNL ने जारी की VRS स्कीम, 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
लंबे समय से घाटे में चल रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने कर्मचारियों को वीआरएस देने की पेशकश की है। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इस योजना से 70 से 80 हजार कर्मचारी फायदा उठाएंगे।
7000 करोड़ रुपए की बचत होगी
इससे वेतन मद में लगभग 7000 करोड़ रुपए की बचत होगी। कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान ले अनुसार ये योजना 3 दिसंबर तक के लिए खुली रहेगी। वहीं इस योजना के तहत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रभावी तारीख 31 जनवरी 2020 तक होगी।
इस स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना तहत 53.5 वर्ष की आयु से अधिक के कर्मचारियों को उनके वेतन का 125 फ़ीसदी मिलेगा। इसके अलावा 50 से 53.5 वर्ष की आयु वाले कर्मचारियों को उनकी सेवा का 80 से 100 फ़ीसदी तक भुगतान किया जाएगा। जिसे वह अपनी सेवा की बाकी अवधि में हासिल कर सकते हैं।
वीआरएस लेने वाले 55 वर्ष की उम्र वाले कर्मचारियों की पेंशन तब शुरू होगी जब वह 60 साल के हो जायंगे।
एमटीएनएल ने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना लागू
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएसएनएल ने इस योजना को अपने सर्किल प्रमुखों से सभी कर्मचारियों तक पहुँचाने कहा है। जिसके तहत सभी सर्किल प्रमुखों को ओपन हाउस शेषन आयोजित करने हैं। ताकि सभी कर्मचारियों को इस योजना की संपूर्ण जानकारी मिल सके। इसके अलावा एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना लागू की है।
- अपने घर में बिना पैसे लगवाएं बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन, कंपनी के ऑफर का फायदा उठाएं
- यहां जानिए बीएसएनएल जियो और एयरटेल के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में
- पंजाब के पटियाला में हिंसा के बाद हटाए गए एसपी, एसएसपी और आईजी, इंटरनेट सेवा बंद
- BSNL उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी,अब कम पैसों में मिलेगा ज्यादा डेटा और कॉलिंग सुविधा

