4pillar.news

भारत बंद के समर्थन में उतरीं बसपा प्रमुख मायावती, ट्वीट कर जताया किसान आंदोलन का समर्थन

सितम्बर 26, 2021 | by

BSP chief Mayawati came out in support of Bharat Bandh, expressed support of farmer’s movement by tweeting

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान संगठनों ने  27 सितंबर को भारत बंद का आयोजन किया है। बंद के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सपना समर्थन जताया है ।

देशभर के किसान तीन कृषि कानूनों का पिछले 10 महीने से लगातार विरोध कर रहे हैं। किसानो ने 27 सितंबर को सोमवार के दिन देशभर में भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के भारत बंद के समर्थन में बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन को समर्थन में देने घोषणा की है।

मायावती ने ट्वीटर पर लिखा,” केंद्र सरकार जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से सहमत हूं। व दुखी देश के किसान इनकी वापसी की मांग को लेकर लगभग 10 महीने से पूरे देश में खासकर दिल्ली के आसपास के राज्यों में तीव्र आंदोलित हैं। कल भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके शान्तिपूर्ण आयोजन को बीएसपी का समर्थन।

बसपा प्रमुख ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,” साथ ही केंद्र सरकार से भी पुनः अपील है कि किसान समाज के प्रति उचित सहानुभूति व संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस ले तथा आगे उचित सलाह-मश्विरा व इन की सहमति से नया कानून लाए।  ताकि इस समस्या का समाधान हो। किसान खुश व खुशहाल तो देश खुश व खुशहाल।इस तरह बसपा प्रमुख मायावती ने भारत बंद का समर्थन किया है।

बता दे, देश भर के 40 किसान संगठनों ने कल सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का आह्वान किया है।[; किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और उनकी फसल का उचित मूल्य दिया जाए।

RELATED POSTS

View all

view all