Site icon www.4Pillar.news

बिजनेसमैन राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह से पूछा ऐसा सवाल जो ट्विटर पर हो रहा है वायरल

मशहूर बिजनेसमैन राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से इकोनॉमिक्स टाइम्स पुरस्कार सम्मेलन में ऐसा सवाल किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है। राहुल बजाज ने अपने सवाल के अंत में कहा 'जो बात मुझे बोलनी नहीं चाहिए ,पीछे हंस रहे हैं लोग ,चढ़ लेंगे सूली पर। "

लोग केंद्र सरकार की आलोचना करने से डरते हैं: राहुल बजाज

चढ़ लेंगे सूली पर: बजाज

भाजपा इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती है:अमित शाह

मशहूर बिजनेसमैन राहुल बजाज ने गृह मंत्री अमित शाह से इकोनॉमिक्स टाइम्स पुरस्कार सम्मेलन में ऐसा सवाल किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है। राहुल बजाज ने अपने सवाल के अंत में कहा ‘जो बात मुझे बोलनी नहीं चाहिए ,पीछे हंस रहे हैं लोग ,चढ़ लेंगे सूली पर। ”

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज ने गृहमंत्री अमित शाह से कहा कि देश में डर माहौल बना हुआ है। लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं। राहुल बजाज के अमित शाह से पूछे गए इस सवाल की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है। ट्वीटर पर लोग उनके समर्थन में #RahulBajaj टैग के साथ ट्विटर पर खूब तारीफ कर रहे हैं। कई ट्वीटर यूजर्स अलग-अलग मेमे के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कोई यूजर बोल रहा है ‘हमारा बजाज, तो कोई बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का बजाज स्कूटर के साथ फोटो पोस्ट कर उनकी अगली फिल्म के  स्क्रिप्ट के बारे में बात कर रहा है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल बजाज की ट्विटर पर खूब तारीफ की है।अमित शाह ने संभाला गृहमंत्री का पदभार,जानिए क्या रहेंगी मुख्य चुनौतियां

विशाल डडलानी ने अपने ट्विटर पर राहुल बजाज की प्रशंसा करते हुए लिखा ,” राहुल बजाज ऐसे इकलौते बिजनेसमैन हैं जो सत्ता के खिलाफ सच बोलने का साहस रखते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यह आश्चर्य की बात है कि एक तो व्यक्ति है। आपके लिए और अधिक पावर सर। ” हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले विशाल डडलानी के इस ट्वीट की खूब तारीफ हो रही है। वहीँ बिजनेसमैन राहुल बजाज के समर्थन में तो पूरा ‘ट्वीटरपुर’ ही ट्वीट कर रहा है। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह से पूछे गए इस सवाल पर कुछ लोग राहुल बजाज की आलोचना भी कर रहे हैं।Video:जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बना भोजपुरी गाना यूट्यूब पर मचा रहा है धमाल

आपको बता दें, गृहमंत्री अमित शाह ने उद्योगपति राहुल बजाज के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा ,” सरकार पारदर्शी तरीके से काम कर रही है। आप सभी उद्योगपति परिवार के साथ घाटी में जाएं और वहां की स्थिति का जायजा लें। “जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी ये धमकी

गृह मंत्री अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर वाले ब्यान पर भी कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रज्ञा ठाकुर के ब्यान की कड़ी निंदा कर चुके हैं और पार्टी ने उनके खिलाफ करवाई भी की है। अमित शाह ने कहा कि न तो सरकार और न ही भाजपा इस तरह के बयानों का समर्थन करती है। आपको बता दें ,भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान को ख़ारिज करते हुए बाद में माफ़ी भी मांग ली थी।

Exit mobile version