Site icon 4PILLAR.NEWS

Reliance Jio Phone खरीदें मात्र 699 रुपए में

Jio Phone खरीदें मात्र 699 रुपए में

Jio Phone: रिलायंस कंपनी ने जियो फोन की कीमत दिवाली के त्योहार पर मात्र 699 रुपए तय की है। रिलायंस जियो की तरफ से जियो फोन को रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 700 रुपए का फायदा होगा।

Reliance Jio Phone खरीदें मात्र 699 रुपए में

रिलायंस जियो का Reliance Jio Phone स्मार्ट फीचर फोन इस दिवाली के सीजन पर मात्र 699 रुपए में बेचा जाएगा। इसकी जानकारी रिलायंस जियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार के दिन दी। जियो फोन को जुलाई 2017 में 15,00 रुपए में लांच किया गया था।

फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर

पिछले महीने इस फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया था। जिसके बाद इस फोन की कीमत मात्र 501 रुपए रह गई थी। अब रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि इस फोन को दिवाली के अवसर पर मात्र 699 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत दिवाली ऑफर का हिंसा है।

699 रुपए में बेचे जाने वाले सिंगल सिम फोन 2.4 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 500 एमबी रैम ,इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी और 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

2 मेगा पिक्सल का कैमरा

इस फोन के पिछले हिस्से में 2 मेगा पिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4 जी वीओएलटीई ,ब्लूटूथ ,वाई-फाई ,एफएम रेडियो ,जीपीएस और यूएसबी 2.0 शामिल है।

Exit mobile version