Site icon www.4Pillar.news

Reliance Jio के इस प्लान में मिलेगा 360 दिनों के लिए 360 GB डेटा

रिलायंस जिओ का 4999 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान फिर से वापस आ गया है। यह जिओ का सबसे लंबी वैधता वाले  रिचार्ज प्लान में से एक है। इस प्लान को साल 2019 के दिसंबर महीने में वापस ले लिया गया था।

रिलायंस जिओ का 4999 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान फिर से वापस आ गया है। यह जिओ का सबसे लंबी वैधता वाले  रिचार्ज प्लान में से एक है। इस प्लान को साल 2019 के दिसंबर महीने में वापस ले लिया गया था।

350 जीबी डेटा वाले इस प्लान की वैधता 360 दिन होती है। इसके अलावा जिओ यूजर्स को इस प्लान में। जिओ से जिओ नेटवर्क और अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा मिलेगी।

इस प्लान में कुल 12000 मिनट जिओ से गैर जिओ नेटवर्क पर कॉल करने के लिए मिलेंगे 4999 रुपए वाले रिचार्ज पैक से पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में लंबी वैधता वाले 1299 रुपए और 2121 रुपए वाले प्लान पहले से ही मौजूद है। Jumanji: The Next Level Movie Review: एक्शन और रोमांच से भरपूर है जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल हॉलीवुड मूवी

रिलायंस जिओ के 4999 वाले को जिओ की वेबसाइट से लॉन्ग टर्म पैक सेक्शन में लिस्ट किया गया है। 350 जीबी 4G डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस नए प्लान की जानकारी ड्रीमडीटीएच द्वारा दी गई है। Jio के पुराने प्रीपेड प्लान से ऐसे करा सकते हैं रिचार्ज

जिओ के लंबे प्लान वाले अन्य पैक्स इस तरह है। रिलायंस जियो यूजर्स को 336 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान 24 जीबी 4G डाटा मिलता है। फिर 64Kbps हो जाती है। यह प्लान 365 दिन के लिए वैध था लेकिन बाद में इस प्लान की वैधता 336 दिन कर दी गई। दूसरा 2121 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 336 दिनों की है। इस प्लान मैं हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 मिलेगा निर्धारित डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में 100  s.m.s. प्रतिदिन भेजे जा सकते हैं। Vodafone ने लॉन्च किए 4 नए प्रीपेड प्लान

ऐसे कर सकते हैं रिचार्ज

जिओ के 4999 रुपए वाले प्लान को आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज करा सकते हैं। यूजर्स ,मोबिक्विक फोन पे और पेटीएम जैसे अन्य पेमेंट तरीकों से प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं।

Exit mobile version