Airtel और Jio के मंथली प्लान्स में दोनों ही कंपनियां एक महीने तक की वैलिडिटीदेती हैं। हालांकि , दोनों के मंथली प्लान्स में काफी अंतर है। आइए जानते है एयरटेल और जिओ के मासिक प्लान्स के बारे में।
भारतीय टेलीकॉम के क्षेत्र में एयरटेल और जियो प्रमुख सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां हैं। जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। लेकिन दोनों के प्लान्स में काफी अंतर है। दोनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करते हैं। जिनमें जिनमें 14 दिन , 24 दिन , 28 दिन 30 दिन और 31 दिन के प्लान शामिल हैं। कंपनियों के कई प्लान ऐसे भी हैं जिनमें पुरे 31 दिन की वैलिडिटी मिलती है , चाहे महीना 30 दिन का हो या फिर 31 दिन का।
एयरटेल का मासिक प्लान
TRAI के आदेश के बाद दोनों कंपनियों ने एक महीने की वैधता वाले प्लान को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। एयरटेल का एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 111 रुपए का है। इस प्लान में यूजर को एक महीने की वैधता और 99 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। जिसमें 200 MB डाटा भी शामिल है। इसमें 2.5 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉल सुविधा शामिल है।
JIO का मंथली प्लान
जियो का मासिक प्लान एयरटेल की तुलना में काफी मंहगा है। जियो के 259 के प्लान में 1.5 GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड टॉकटाइम , 100 SMS प्रति दिन दिन मिलते हैं। इसके अलावा जियो क्लाउड , जियो टीवी , जियो सिनेमा का एक्सेस भी मिलता है।