Site icon www.4Pillar.news

फ्लिपकार्ट ने की जियो मार्ट को टक्कर देने की तैयारी

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रिलायंस इंडसट्रीज के जियो मार्ट को बाजार में कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए फ्लिपकार्ट विभिन्न शहरों में डार्क स्टोर खरीद रही है।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रिलायंस इंडसट्रीज के जियो मार्ट को बाजार में कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए फ्लिपकार्ट विभिन्न शहरों में डार्क स्टोर खरीद रही है।

मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो मार्ट को बाजार में कड़ी स्पर्धा देने के लिए फ्लिपकार्ट ने कमर कस ली है। जियो मार्ट को टक्कर देने के लिए फिल्पकार्ट देश के अलग-अलग शहरों में डिलीवरी के लिए डार्क स्टोर खरीद रही है। डार्क स्टोर में ग्राहकों को डिलीवरी के लिए सामान रखा जाता है।

फ्लिपकार्ट अपनी फ़ूड और वेयरहाउसिंग क्षमता को बढ़ा रही है। कंपनी लगभग 4000 वर्गफीट वाले गोदाम खरीद रही है। फ्लिपकार्ट खासकर मेट्रो और बड़े शहरों में अपनी क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी कोलकाता ,बेंगलुरु ,मुंबई ,चेन्नई ,दिल्ली ,पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में अपनी क्षमता बढ़ा रही है।

पिछले सप्ताह फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु में अपनी ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ सेवा लांच की थी। जिसके तहत ग्राहक लगभग 2000 तरह के सामानों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और कंपनी को डिलीवरी 2 घंटे के अंदर करनी होती है। इसमें स्मार्टफोन ,ग्रॉसरी और फ्रेश फ़ूड तक शामिल हैं।

दिल्ली में फ्लिपकार्ट लगभग 15 ऐसे स्टोर खरीदने की तैयारी कर रही है ,जहां से कम से कम समय में सामान की डिलीवरी की जा सके। ये भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय के ‘ताल’ गाने पर मौनी राय ने किया ज़बरदस्त डांस,वीडियो

आपको बता दें ,कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान फ्लिपकार्ट ,अमेज़न ,बिग बास्केट जैसी कंपनियों खूब कमाई की है। ये भी पढ़ें : नजर फेम एक्ट्रेस मोनालिसा के ‘घूंघट में चेहरा’ वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Exit mobile version