साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ अयोध्या मामले पर दिए गए विवादित बयान को लेकर हुआ केस दर्ज। चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन का है मामला।

भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने को लेकर दिए गए ब्यान को लेकर चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। केस निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े के निर्देश पर सोमवार को अनुभागीय अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने टीटीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। यह मामला प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज कराया गया है।

हालांकि,साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा था,”मैंने किसी जाति ,धर्म, समुदाय भाषा आदि के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने या ठेश पहुंचाने के लिए कोई बयान नहीं दिया है। बल्कि मेरे द्वारा दिया गया बयान मेरी स्वयं की अंतरात्मा की आवाज को व्यक्त करता है। मैं सर्वे भवन्तुः सुखिन:,सर्वे सन्तु निरामय: के सिद्धांत पर काम करने वाली हूं।”

प्रज्ञा ठाकुर के इस स्पष्टीकरण को निर्वाचन अधिकारी ने अस्वीकार कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम खाड़े ने बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के जवाब को अस्वीकार करते हुए उनके बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *