4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Crime

Fodder Scam: सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया

Fodder Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार गबन मामले में दोषी ठहराया है।

लालू प्रसाद पर 139.35 करोड़ रूपये के गबन का आरोप लगा है। प्रसाद को चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चूका है। यह पांचवां और अंतिम मामला है, जिसमें उन्हें दोषी करार दिया गया है।

Fodder करोड़ Scam में लालू यादव दोषी करार

बिहार के 950 रूपये के बहुचर्चीत चारा घोटाले से जुड़े पांचवे मामले में राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है। झारखंड की रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार 139.35 करोड़ रूपये के गबन के केस में उन्हें दोषी ठहराया है।

21 को सुनाई जाएगी सजा

सीबीआई कोर्ट ने इस केस में अन्य 24 लोगों को बरी कर दिया है। जबकि लालू प्रसाद के करीबी नेता ध्रुव भगत और जगदीश शर्मा सहित 35 लोगों को तीन-तीन साल की सजा सुना दी है। अदालत ने लालू प्रसाद की सजा का एलान नहीं किया है। प्रसाद को बचे हुए अन्य दोषियों के साथ 21 फरवरी 2022 को सजा सुनाई जाएगी। बता दें, इन दिनों लालू प्रसाद बेल पर हैं ,अगर उन्हें तीन वर्ष से अधिक की सजा हुई तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जा सकता है।

170 लोगों को आरोपी बनाया गया था

गौरतलब है, चारा घोटाला मामले में 170 लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिनमें से 55 की मौत हो चुकी है। यादव सहित सभी आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी ने 2001 में चार्जसीट दायर की थी।

झारखंड चारा घोटाला के 5 मामलों में लालू यादव को लालू यादव को आरोपी बनाया गया था। पहले चार मामलों में लालू यादव को दोषी ठहराया जा चूका है। अब पांचवें मामले में भी उनको दोषी करार दिया है।

बता दें , चाईबासा कोषागार के दो अलग-अलग मामलों लालू यादव को सात-सात साल की सजा हो चुकी है। जबकि दुमका कोषागार से अवैध धन निकासी मामले में पांच साल और देवघर कोषागार से धन निकासी मामले में चार-चार वर्ष की सजा हो चुकी है। इन चारों मामलों में दोषी लालू प्रसाद यादव सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *