Chandigarh Police कांस्टेबल प्रियंका चंडीगढ़ के सेक्टर 23 और 24 में गोद में बच्चा लेकर ट्रैफिक को कंट्रोल करती नजर आई ।उनके वीडियो पर स्वरा भास्कर ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है ।
Chandigarh Police कांस्टेबल प्रियंका का वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है । सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने के साथ-साथ प्रेरणा देने वाले पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं । स्वरा भास्कर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है । जिसको देखने के बाद हर कोई वीडियो की तारीफ किए बगैर नहीं रह सकता ।
Chandigarh Police का स्वरा भास्कर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल स्वरा भास्कर ने चंडीगढ़ पुलिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का एक वीडियो शेयर किया है । जिसमें वह अपने बच्चे को गोद में लिए ट्रैफिक को कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है । गगनदीप सिंह नाम के पत्रकार ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया । जिस पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी ।
👏🏽👏🏽👏🏽😍😍😍 https://t.co/EW0Ukjuepl
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 6, 2021
गगनदीप द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पुलिस सिपाही प्रियंका अपनी गोद में बच्चे को लेकर ट्रैफिक को कंट्रोल करती हुई नजर आ रही है । गगनदीप ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,” चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल प्रियंका अपने बेबी को गोद में लिए ट्रैफिक को कंट्रोल करती हुई । यह सेक्टर 23-24 में तैनात है ।उनके जज्बे को सलाम।”
स्वरा भास्कर ने खोला अपनी सौतन का राज, जन्मदिन पर दी बधाई
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस वीडियो को शेयर कर ताली की इमोजी के साथ उनकी तारीफ की है । वही काम के मोर्चे की बात करें, स्वरा भास्कर ‘तनु वेड्स मनु, चिल्लर पार्टी, रांझणा ,निल बटे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं । उनकी आने वाली फिल्म ‘जहां चार यार’ है। स्वरा भास्कर आखरी बार ‘रसभरी’ फिल्म में एक टीचर का किरदार निभाती हुई नजर आई थी।