Site icon www.4Pillar.news

लाल किला हिंसा मामले में मुख्यारोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

किसान आंदोलन के दौरान लाल किला में तिरंगा हटाकर धार्मिक झंडा फहराने वाले पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पीपली टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे की जानकारी सोनीपत पुलिस ने दी है। 

किसान आंदोलन के दौरान लाल किला में तिरंगा हटाकर धार्मिक झंडा फहराने वाले पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पीपली टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे की जानकारी सोनीपत पुलिस ने दी है।

दीप सिद्धू की मौत

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर मार्च के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किला पर तिरंगा उतारकर निशान साहिब फहराने वाले पंजाबी अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के रोड एक्सीडेंट में में मौत हो गई है।

सोनीपत पुलिस के एसपी राहुल शर्मा ने हादसे की जानकारी देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” हमें जानकारी मिली है की सड़क हादसे के बाद दो लोगों को अस्पताल लाया गया। दीप सिद्दू नाम के शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके साथ कार में सवार महिला का इलाज चल रहा है। अब वह खतरे से बाहर और आगे की जांच जारी है। ”

सिद्धू की महिला मित्र भी साथ थी

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी सिंगर/अभिनेता दीप सिद्धू की स्कार्पियो कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अपनी महिला मित्र के साथ सिद्धू दिल्ली से भटिंडा जा रहा था। दीप सिद्दू की रीना नाम की महिला मित्र इस हादसे में बाल-बाल बची है।

इस हादसे की सुचना मिलते ही सोनीपत पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। यह हादसा सोनीपत खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

किसान आंदोलन के दौरान फहराया था धार्मिक झंडा

आपको बता दें , किसान आंदोलन के दौरान लाल किला हिंसा मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिन में दीप सिद्दू मुख्य आरोपी था। उस पर भीड़ को उकसाने और तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप था। सिद्धू के खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में UAPA सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

लाल किला हिंसा मामले के बाद दीप सिद्धू काफी दिन फरार रहा। दिल्ली पुलिस ने उसपर एक लाख रूपये का इनाम रखा था। फरवरी 2021 में दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद अप्रैल 2021 में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।

Exit mobile version