Chunky Panday Birthday : पिता चंकी पांडे को अपना बेस्टफ्रेंड मानती है Ananya Panday, बर्थडे पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
Chunky Panday Birthday : चंकी पांडे के बर्थडे पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस Ananya Panday ने कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। बता दे कि अन्नया…
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) आज 26 सितंबर को अपना 62वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं अब चंकी की बेटी और एक्ट्रेस अन्नया पांडे ( Ananya Panday) ने भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने अपने पिता को अपना बेस्टफ्रेंड बताया है।
Chunky Panday के बर्थडे पर Ananya Panday का पोस्ट
दरअसल हाल ही में अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। एक्ट्रेस ने अपने बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों पिता-बेटी साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अन्नया ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेस्टी।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाई है।
भावना पांडे ने भी लुटाया पति पर प्यार
वहीं चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने भी के प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। भावना ने अपनी और चंकी की कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भावना ने मजेदार कैप्शन लिखा है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे चंक्स। आई लव यू। मैं आपके स्वास्थ्य, खुशी और इंस्टाग्राम फ़ॉलोर्स बढ़ने के लिए प्रार्थना करती हूँ।”
इस फिल्म में नजर आएँगे चंकी पांडे
बात करें चंकी पांडे की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे अपने जमाने के बेहतरीन अभिनेता रह चुके है। अपने तीन दशक से अधिक के करियर में वे 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है। वहीं अब चंकी जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएँगे। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही ये एक मल्टी स्टारर मूवी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख,जॉन अब्राहम, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और पूजा हेगड़े सहित कंई सितारे नजर आएँगे।
बीते दिन चंकी ने इस फिल्म के के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और जैकलीन सहित कंई सितारे उनके साथ नजर आ रहे है। वहीं अब बर्थडे बॉय ने जॉनी लिवर संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चंकी ने बताया कि वे और जॉनी कंई फिल्मों में साथ काम कर चुके है।