CID : फैंस का फेवरेट शो सीआईडी एक बार फिर पर्दे पर वापिस लौट रह है। हाल ही में इसकी एक झलक सामने आई है जिसमें ACP प्रद्युम्न काफी दबंग अंदाज में नजर आ रहे है। इसके अलावा इस शो का प्रोमो
टीवी का क्राइम बेस्ड शो सीआईडी (CID) दर्शकों का हमेशा से फेवरेट रहा है। यह शो 1998 में ऑन एयर हुआ था और इसने कंई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो में ACP प्रद्युम्न, दया और अभिजीत सहित कंई ऑफिसर प्रोफेशनल एक्सपर्ट डॉ शालुंके की मदद से कंई क्रिमिनल केस सुलझाते है। वहीं अब इस शो के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल ये शो सालों बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहा है।
6 साल बाद टीवी पर CID की वापसी
दरअसल हाल ही सोनी टीवी ने में सीआईडी की एक झलक शेयर की गई है। इस शो में एक बार फिर कंई पुराने कलाकार वापसी करते नजर आएँगे। सामने आए वीडियो में एसीपी प्रद्युमन को भारी बारिश के बीच देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हाथ में छाता पकड़ा हुआ है और उनके चारों तरफ आग लगी है। इसके अलावा इस वीडियो में एक अन्य इंस्पेक्टर की भी झलक देखी जा सकती है।
जल्द जारी होगा प्रोमो
इस वीडियो के साथ ही इस शो के प्रोमो के बारे में भी जानकारी शेयर की गई है। बता दे की सीआईडी का प्रोमो 26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
एक्साइटेड हुए फैंस
टीवी पर सीआडी की वापसी की अनाउंसमेंट सुनते ही दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए है। इस समय इस शो के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। ढेरों फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब तक की सबसे अच्छी खबर, मैं बहुत एक्साइटेड हूँ। यह शो और इसके पुराने कलाकार वापिस आ गए।’
एक फैन ने लिखा, “वाओ, सीआडी वापिस आ गया।’ एक ने लिखा, ‘नहीं मैं रो नहीं रहा हूँ।’ एक ने लिखा, ‘हे भगवान, आखिरकार, ऐसा लग रहा है कि टीवी पर आग लगेगी अब।’ एक ने लिखा, “सीआडी वापिस आ गया, मुझे यकीन नहीं हो रहा।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
यह भी देखें : CID फेम दिनेश फड़नीस का निधन, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

