Site icon 4pillar.news

COVID 19 महामारी के बीच सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स दोबारा खुल गए,जानिए नियम

COVID 19 महामारी के बीच सिनेमा हॉल दोबारा खुल

COVID 19

COVID 19 : केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स और थिएटर गुरुवार के दिन फिर से खुल गए हैं। गृह मंत्रालय ने अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा। जानिए जरूरी बातें।

COVID 19 दौर में सिनेमा के नियम

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग पिछले सात महीने से बंद सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स और थिएटर गुरुवार 15 अक्टूबर को दोबारा खुल गए हैं।

केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स और थिएटर को खोलने मंजूरी दे दी है। जिसका अंतिम फैसला लेने के लिए राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।

COVID 19 काल ने इन राज्यों में खोले गए सिनेमा हॉल

COVID 19 news: आज से कर्नाटक,दिल्ली,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश और गुजरात राज्यों में सिनेमा हॉल खोल दिए जाएंगे। छत्तीसगढ़,तमिलनाडु,केरल,तेलंगाना और महाराष्ट्र की सरकारों ने फ़िलहाल सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स और थिएटर को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीँ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी हुई कोरोना वायरस का शिकार, बताया अभी तक क्यों नहीं लगवाई वैक्सीन 

सिनेमा हॉल खुलने पर दर्शकों और मालिकों को कई बातों का ध्यान रखना होगा। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, हॉल में एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठाया जाएगा। केवल 50 फीसदी सीट की बुकिंग होगी। मूवी देखते समय मास्क लगाना अनिवार्य है। AC तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से अधिक रखना होगा।

चीन की वुहान लैब में हुई कोरोना वायरस की उतपत्ति या फिर चमगादड़ से ? इस सवाल को लेकर WHO के ऊपर बढ़ने लगा जवाब तलाशने का दबाव

दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्टाफ को पीपीई किट दिया जाएगा। दर्शकों को अपना मोबाइल नंबर देना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें ढूंढने में आसानी हो।

इसी बीच दर्शकों की मांग थी कि दिल बेचारा, सड़क 2, शकुंतलादेवी ,खुदा हाफिज ,गुंजन सक्सेना और गुलाबो सीताबो फिल्मों को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन मल्टीप्लेक्स के बड़े मालिकों ने इन फिल्मों को सिनेमा घरों में नहीं दिखाने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version