Site icon www.4Pillar.news

Gujarat Election : PM Modi के खिलाफ EC में शिकायत दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष योगेश रवानी ने EC में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रवानी का आरोप है कि पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष योगेश रवानी ने EC में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रवानी का आरोप है कि पीएम मोदी ने वोट डालने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 5 दिसंबर को संपन्न हो चूका है। दूसरे चरण के मतदान में सोमवार के दिन 93 सीटों पर मतदान हुआ। विधान चुनाव के नतीजे 8  दिसंबर 2022 को आएंगे। जिसके बाद इस बात का फैसला होगा कि सत्ता किसके हाथ में आएगी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप स्थित निशान स्कूल में मतदान किया। चुनाव आयोग को पीएम मोदी के खिलाफ वोट डालने के लिए जाते समय रोड शो करने की शिकायत मिली है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने शिकायत दर्ज कर ली है।

EC में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत

पीएम मोदी के खिलाफ गुजरात कांग्रेस क़ानूनी इकाई के अध्यक्ष योगेश रवानी ने EC में शिकायत दर्ज कराई है योगेश रवानी का आरोप है कि पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय पोलिंग बूथ के नजदीक रोड शो किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस समय मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर जा रहे थे , उस समय उन्होंने बूथ नजदीक रोड शो किया और भगवा गमछा भी पहना हुआ था। रवानी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेता रवानी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती ने योगेश रवानी को मामले पर गौर फरमाने का आश्वासन दिया।

चुनाव अधिकारी का ब्यान

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से पीएम मोदी के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती वार्ड में मतदान करने आए , तो उसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि पीएम मोदी ने रोड शो कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। शिकायत को लेकर हमने एक रिपोर्ट मंगाई , जिसमें इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version