कांस्टेबल तारिक अहमद को किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के जुर्म की धारा 354 तहत गिरफ्तार किया गया। अहमद के खिलाफ जम्मू कश्मीर के त्रिकुटा नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी भाषा के अनुसार, ‘अमरनाथ यात्रा’ के दौरान एक महिला का कथित तौर पर नहाते समय वीडियो बनाने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को शुक्रमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। ‘भारतीय रिजर्व पुलिस’ की 19 वीं वाहिनी के कांस्टेबल तारिक अहमद पर दंडसंहिता की धारा 354 के तहत ‘त्रिकुटा नगर’ थाने में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि बाद में उसे जमानत कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार तारिक अहमद रात को रेलवे स्टेशन पर बने शिविर के बाथरूम के अंदर है नहा रही महिला का चुपके से अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था।
महिला को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उसने चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर ‘पुलिस’ के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया।