TMC MP Mahua Moitra ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah पर विवादास्पद ब्यान दिया। महिला सांसद के इस ब्यान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया।
गृहमंत्री अमित शाह पर TMC MP Mahua Moitra का बयान
26 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में टीएमसी एमपी महुआ मोइत्रा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित ब्यान दिया। जहां महुआ मोइत्रा ने बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में कथित विफलता को लेकर अमित शाह की आलोचना की। इनके इस बयान की घृणास्पद और हिंसा भड़काने वाला करार दिया गया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने महुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और माफी मांगने की मांग की।
क्या है पूरा मामला
अपने तेजतर्रार भाषण शैली के लिए जानी जाने वाली महुआ मोइत्रा ने कहा,” अगर अमित शाह घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं तो सबसे पहले उनका सर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। ”
पीएम मोदी की टिप्पणी के जवाब में महुआ का ब्यान
यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी के जवाब में आया है। जिसमें उन्होंने झारखंड में जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर चिंता व्यक्त की थी। मोइत्रा ने Amit Shah पर सीमाओं को सुरक्षित न रखने का आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकने में विफल रहने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, टीएमसी ने इसे “प्रतीकात्मक” बताया और कहा कि इसका कोई भौतिक अर्थ नहीं है बल्कि यह एक रूपक है।
भाजपा प्रवक्ता का बयान
भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बयान को “घृणास्पद भाषण” और “हिंसा भड़काने वाला” बताया। पार्टी की बंगाल इकाई ने कहा कि मोइत्रा के शब्द टीएमसी की हताशा को दर्शाते हैं और बंगाल की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने टिप्पणी को “घृणित और विष से भरा” बताया।
सीएम योगी आदित्यनाथ का ब्यान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे “अक्षम्य और अत्यंत निंदनीय” बताया और टीएमसी से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान लोकतंत्र की मर्यादा का उल्लंघन करते हैं।
कर्नाटक भाजपा के विजयेंद्र ने इसे “खतरनाक हिंसा को उकसाने वाला” बताया और मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
TMC MP Mahua Moitra के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भाजपा ने पश्चिम बंगाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मोइत्रा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
प्रतीकात्मक था ब्यान
टीएमसी ने TMC MP Mahua Moitra का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने स्पष्ट किया कि “महुआ मोइत्रा का बयान प्रतीकात्मक था, इसमें किसी भी तरह के शारीरिक हमले का कोई इरादा नहीं था।” वह बस अपनी बात मजबूती से रख रही थीं।” टीएमसी ने इसे राजनीतिक हमला करार दिया और कहा कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।