India Pakistan Asia Cup match: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले विवाद जोरों पर है।
India Pakistan Asia Cup match
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या की थी। इस हमले में उत्तर प्रदेश के शुभम दिवेदी समेत कई निर्दोष मारे गए थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके दिया। जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया।इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध तनावपूर्ण हो गए। द्विपक्षीय खेल संबंध पहले से ही बंद हैं। लेकिन एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना तय है। जिसपर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कई लोग उसे रक्त और क्रिकेट का मिश्रण बता रहे हैं। जबकि BCCI और सरकार इसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट का हिस्सा मान रहे हैं।
पहलगाम हमले को भारत ने पाक प्रायोजित बताया थाऔर सैन्य कार्रवाई की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय खेल संबंध बंद कर दिए लेकिन बहुपक्षीय इवेंट्स में भागीदारी जारी रखी।
India Pakistan Asia Cup match
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट दुबई में हो रही है। भारत पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना तय है। इंडिया पाकिस्तान का मैच हमेशा से हाई वोल्टेज वाला रहा है। लेकिन पहलगाम हमले और भारत की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई के बाद इसे अनैतिक बताया जा रहा है। सोशल मीडिया और जमीन पर पीड़ित परिवार, विपक्षी दल और सोशल मीडिया यूजर्स इस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं।
भारत पाक मैच विवाद की शुरुआत
पहलगाम हमले के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भागीदारी की पुष्टि की। जनता और विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। जिसमें मैच रद्द करने की मांग की गई। लेकिन सर्वोच्च अदालत ने इस मैच को रद्द करने से इंकार कर दिया। मैच से पहले BCCI अधिकारी दुबई कम संख्या में पहुंचे हैं, जो एक तरह का बहिष्कार माना जा रहा है।
कौन कौन कर रहे हैं भारत पाकिस्तान मैच का विरोध
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम दिवेदी के परिवार ने किया विरोध
शुभम दिवेदी के पिता संजय दिवेदी ने कहा ,”खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को कोई आर्थिक लाभ न दें। ” उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की अपील की है। शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा,” मैच न देखें, टीवी न खोलें। पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल आतंवाद के लिए करेगा। “
India Pakistan match: विपक्षी दलों ने किया विरोध
शिवसेना (UBT) : आदित्य ठाकरे ने BCCI और BJP पर निशाना साथ है। उन्होंने कहा,”पाकिस्तान ने कई आतंकी हमले किए। ब्रॉडकास्टर्स को मैच का बहिष्कार करना चाहिए।”
आम आदमी पार्टी (AAP): आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बीजेपी की दोहरी नीति पर हमला किया। सौरभ ने बीजेपी नेता राकेश सिन्हा का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। वीडियो में राकेश सिन्हा एक सवाल के जवाब में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बात खून और पानी एक साथ न बहने की हुई थी। ना कि खून और क्रिकेट एक साथ की। इसके अलावा विपक्षी नेता असदुद्दीन औवेशी , संजय राउत, TMC सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई नेता India Pakistan Asia Cup match का विरोध कर रहे हैं।
India Pakistan match के समर्थन में उत्तरी सरकार
भारत पाकिस्तान मैच का सरकार , BCCI और कुछ फैंस समर्थन कर रहे हैं। वे तर्क दे रहे हैं कि यह टूर्नामेंट बहुपक्षीय समझौते तहत हो रही है। जिससे पीछे हटना ICC/ACC नियमों का उल्लंघन होगा। यह खिलाड़ियों के करियर पर भी असर डालेगा।
India Pakistan Asia Cup match को लेकर सरकारी ब्यान
खेल मंत्रालय ने कहा ,”द्विपक्षीय संबंध बंद है लेकिन बहुपक्षीय इवेंट्स में भागीदारी जरूरी है। ओलंपिक चार्टर के तहत समावेशिता अनिवार्य है। “बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा ,”मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेना मजबूरी है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करेगा तब तक बिजनेस मैच नहीं खेले जाएंगे। ”
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा ,” अगर सरकार इजाजत देती है तो खेलो। ” वहीँ पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने India Pakistan Asia Cup match का विरोध किया है। उन्होंने साफ कहा कि खून और खेल एक साथ नहीं चल सकते।
किसको मिलेगा मैच का फायदा
भारत पाक मैच पर सोनी स्पोर्ट्स ने 170 मिलियन के राइट्स बेचे हैं। वंडर सीमेंट,टाटा मोटर्स और अमूल जैसी कई कंपियों को स्पॉन्सरशिप मिली है। इनमें से कुछ का लिंक बीजेपी के साथ है। जैसे वंडर सीमेंट के मालिक विमल पटनी के इलेक्टोरल बॉन्ड्स डोनेशन का।
IAF Chief AP Singh ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया बड़ा खुलासा
BCCI का ब्यान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा,” पहलगाम हमले के बाद भी भारत भाग लेगा। मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में ACC सैंक्शंस का कारण बनेगा। खिलाड़ियों का नुक्सान होगा। ” जय शाह ने कहा ,”यह खिलाडियों के करियर के लिए जरूरी है। बहिष्कार से प्लेयर्स वंचित रहेंगे।”