Site icon www.4Pillar.news

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी ,अब तक करीब 7 हजार लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 266,598 हो गई है। अब तक भारत में COVID-19 से 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में COVID-19 के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल। देश में अब 246,628 कुल संक्रमित। 6929 लोगों की मौत। पिछले 24 घंटे में 287 मौत के मामले दर्ज किए गए।

देश में कोरोना वायरस का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9971 नए मामले दर्ज किए गए। वहीँ मरने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया है। जोकि 287 हैं।

कोरोना वायरस के अब तक 2 लाख 46 हजार 628 मामले सामने आए हैं। अच्छी बात ये है कि कोविड 19 को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 119,292 हो गई है।

आपको बता दें , कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की औसत 48.20 फीसदी है। यानी आधे से थोड़ा कम लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब हो रहे हैं।

भारत में अब तक ,लगभग 135 करोड़ की आबादी में से 452,4317 लोगों के नमूनों की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 142069 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस से मौत होने के सबसे ज्यादा मामले देश के पांच राज्यों में हैं। जिनमें महराष्ट्र में 2969 मौतें ,गुजरात 1219 ,दिल्ली 761 , मध्य प्रदेश 399 और पश्चिम बंगाल 383 मौतें हैं। ये भी पढ़ें : Video: घर पर फ्री में ऐसे करें कोरोनावायरस का टेस्ट

Exit mobile version