Site icon www.4Pillar.news

कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज

कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज

कोरोना रिपोर्ट

भारत में कोरोना का कहर रफ्तार पकड़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में एक लाख 45 हजार से ज्यादा नए कोरोनावायरस दर्ज किए गए हैं।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। शनिवार के दिन कोविड-19 के एक लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में अब तक की सर्वाधिक 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। यह भारत में 1 दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की वजह से 794 मरीजों की मौत हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोनावायरस की संख्या एक लाख से ज्यादा आ रही है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं। इन्हीं 24 घंटों में 77,567 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 1 दिन में 794 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिसके बाद अब कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 1320 5926 हो गए हैं। अब तक कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक करने वाले लोगों की संख्या 1,19,90,859 है। वही कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 10 46631 है । इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 168436 को गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 9 अप्रैल तक 25,52,14,803 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं । जिसमें से 11,73,219 सैंपल कल लिए गए हैं । भारत में चल रहे कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 9,80,75,160 लोगों वैक्सीन दी जा चुकी है ।

Exit mobile version