4pillar.news

आधार कार्ड में जन्मतिथि, फोटो, पता को घर बैठे अपने मोबाइल से ऐसे करें ठीक

जून 1, 2021 | by

Correct the date of birth, photo, address in Aadhaar card from your mobile sitting at home like this

आज की तारीख में सरकारी काम हो या गैर सरकारी। हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड हर जगह जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। यही वजह है आधार कार्ड बनवाना और उसमें सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आपके आधार में नाम पता डेट ऑफ बर्थ या फिर जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से ठीक करा ले या घर पर खुद ठीक कर लें ।

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में नाम पता डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में बदलाव करने की प्रोसेस को बहुत आसान कर दिया है। अब आप यह काम आपने मोबाइल फोन के या लैपटॉप से घर बैठे भी कर सकते हैं। अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम पता जन्म तिथि से जुड़ी जानकारी सही करना चाहते हैं तो उसके लिए यह प्रोसेस फॉलो करें।

आधार कार्ड में ऐसे बदलें अपना नाम

  • आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए सबसे पहले ssup.uidai.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आपको प्रोसीड टू अपडेट का विकल्प दिखेगा । इस पर क्लिक करें ।
  • जिसके बाद एक पेज ओपन होगा ,जहां आपको आधार कार्ड का 12 डिजिट का नंबर डालना होगा ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें । इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा । ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी-एड्रेस ,जन्म तिथि ,नाम और महिला या पुरुष (जेंडर) सहित दूसरी कई जानकारियां भरनी होंगी ।
  • यहां आपको नाम पता और ईमेल आईडी तक को बदली करने का विकल्प मिलेगा ।
  • अगर आपको नाम बदलना है तो ‘नाम’ पर क्लिक करें । ऐसे ही आपको दूसरी अन्य जानकारियां चेंज करनी हैं तो उनपर क्लिक करें और बदली करें ।

इस पूरी प्रक्रिया में खास बात ,जो याद रखने वाली है ,वह है आपके पास गवर्नमेंट आईडी प्रूफ होना चाहिए । आईडी प्रूफ में आप ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , राशन कार्ड या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सभी जानकारियां भरने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा । उसे वेरिफाई करें और सेव चेंज पर क्लिक करें।

 

RELATED POSTS

View all

view all