Site icon www.4Pillar.news

भारत में COVID 19 के पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस,अब तक 83 हजार से अधिक मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अब तक के कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुरुवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में अब तक के कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

भारत सहित दुनिया भर के 188 से भी अधिक देशों में कोरोना वायरस महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी अब तक 9 लाख से भी अधिक मरीजों की जान ले चुकी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 97894 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में यह पहली बार है ,जब इतनी ज्यादा संख्या में एक दिन में कोरोना केस दर्ज किए गए। इन्ही 24 घंटों में भारत में 1132 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 17 सितंबर सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5118254 हो गए हैं। जिसमें से 1009976 सक्रिय मरीज हैं। वहीँ,अब तक कोविड महामारी को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। देश भर में अब तक 4025080 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक 83198 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की हो चुकी है।

Exit mobile version