International Space Station में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर को धरती पर वापस लाने के लिए NASA का क्रू 9 पहुंचा ISS, एस्ट्रोनॉट्स ने किया स्वागत

Crew 9 mission: ISS में फंसे Sunita Williams और Wilmore को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए NASA का क्रू 9 मिशन लॉन्चिंग के बाद अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में डॉक कर गया है। जहां सुनीता विलियम्स ने कमांडर Nick Hague और पूरी टीम का स्वागत किया।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर इसी साल जून महीने में International Space Station पर 8 दिन के मिशन पर गए थे। जहां उन्हें अब कुल आठ महीने तक रहना होगा।

Crew 9 mission

दरअसल, जिस स्पेसक्राफ्ट से ये दोनों अंतरिख यात्री ISS में गए थे, उस अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण दोनों का धरती पर वापस आना संभव नहीं हो पाया। अब नासा ने अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में फंसे हुए दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने के लिए कमांडर निक हेग को टीम के साथ भेजा है।

Sunita Williams और Wilmore

अब नासा और स्पेसएक्स का Crew 9 मिशन लॉन्च हो गया है और अंतरिक्ष केंद्र में सुनीता और बुच के पास पहुंच गया है। स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में यात्रा करके निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री Aleksandr Gorbunov रविवार को सफलतापूर्वक ISS में डॉक कर गए हैं। जिसका वीडियो नासा जॉनसन स्पेस सेंटर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

Crew 9 मिशन का वीडियो

स्पेस सेंटर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुनीता विलियम्स निक हेग समेत पूरी टीम का स्वागत करती हुई नजर आ रही है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

बता दें, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मॉर अगले साल फरवरी महीने में धरती पर लौटेंगे। दोनों को ISS से वापस लाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने निक हेग की कमांड में एक टीम भेज दी है, जो आज सोमवार सुबह अंतरिक्ष केंद्र में डॉक कर गई है।

ये भी पढ़ें, सुनीता विलियम्स बनीं अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमांडर, रूसी अंतरिक्ष यात्री कोनोनेंको ने पृथ्वी पर लौटने से पहले सौंपी चाबी

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के कमांडर Nick Hague और रुसी एस्ट्रोनॉट Aleksandr Gorbunov, सुनीता और बुच के साथ अंतरिक्ष में रहेंगे और वहां वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। जबकि टीम के बाकी सदस्य स्पेसएक्स क्राफ्ट से वापिस आ जाएंगे।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1668 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *