4pillar.news

70 करोड़ लोगों का निजी डेटा चुराने वाले शख्स को साइबराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेना से जुड़े लोगों को भी बना चूका शिकार

अप्रैल 2, 2023 | by

Cyberabad Police arrested the person who stole personal data of 70 crore people, has also made people associated with the army a victim.

Cyberabad Police ने आरोपी विनय भारद्वाज के पास से दो मोबाइल फोन दो लैपटॉप और लोगों की निजी जानकारी बरामद की है। आरोपी ने 135 वर्ग के लोगों की निजी जानकारी चुराई, जिसमें सरकारी से लेकर निजी संस्थानों से जुड़े लोग शामिल हैं।

हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने विनय भारद्वाज के पास से 24 राज्यों तथा 8 महानगरों के 66.9 करोड़ लोगों का डेटा बरामद किया है। आरोपी के पास से सेना से जुड़े लोगों से लेकर छात्रों तक का डेटा बरामद हुआ है। साइबराबाद पुलिस ने इस बारे में शनिवार को प्रेस विग्यप्ति में जानकारी दी है। पुलिस ने प्रेस विग्यप्ति में कहा कि आरोपी से सेना से जुड़े लोगों से लेकर शिक्षा संस्थानों के छात्रों का डेटा बरामद हुआ है। उसने जीएसटी, देश के कई राज्यों के सड़क परिवहन संगठनों, फिनटेक कंपनियों जैसे संगठनों का डेटा अपने पास रखा हुआ था।

साइबराबाद पुलिस ने आरोपी विनय भारद्वाज को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 135 वर्ग में रखे गए लगभग 66.9 करोड़ लोगों की निजी जानकारी बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद महत्वपूर्ण डेटा में सरकारी कर्मचारियों, रक्षा कर्मियों, नौंवी ,दसवीं , 11 वीं, 12 वीं कक्षाओं के छात्रों, डीमैट खाताधारकों , बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड धारकों, बीमाधारकों और नीट के छात्रों सहित अन्य कई लोगों का डेटा बरामद हुआ है।

इस तरह कर रहा था डेटा चोरी

आरोपी विनय भारद्वाज हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट ‘इंस्पायरवेब्स’ के जरिए डेटा चुराकर क्लाउड ड्राइव लिंक के माध्यम से बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, सरकारी और निजी संगठनों की संवेदनशील जानकारी जब्त की है।

RELATED POSTS

View all

view all