Site icon www.4Pillar.news

गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा CRPF की महिला कमांडो का ज़बरदस्त अंदाज़

सीआरपीएफ के महिला कमांडो दस्ते का नेतृत्व कर रही सीमा नाग ने बताया कि उनकी टीम की स्थापना साल 2014 में हुई थी। इससे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापना के समय भी उन्होंने यह करतब दिखाया था।

CRPF कमांडो 65 मोटरसाइकिल पर दिखाएंगी करतब

सीआरपीएफ के महिला कमांडो दस्ते का नेतृत्व कर रही सीमा नाग ने बताया कि उनकी टीम की स्थापना साल 2014 में हुई थी। इससे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापना के समय भी उन्होंने यह करतब दिखाया था।

इस गणतंत्र दिवस के परेड पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला कमांडो अपना करतब दिखाएंगी। CRPF की जांबाज महिला कमांडो इस गणतंत्र दिवस पर पहली बार राज पथ पर मोटरसाइकिल के जरिये करतब दिखाती हुई नजर आएँगी।

इस शो में सीआरपीएफ की महिला कमांडो की डेयरडेविल टीम 9 अलग अलग तरीकों से करतब दिखाती हुई नजर आएंगी।

इस गणतंत्र दिवस पर सीआरपीएफ की 65 जांबाज महिला कमांडो अपने करतब दिखाने वाली हैं। जिसमें बीम पोजीशन ,राइफल पोजीशन ,पिस्तौल पोजीशन ,पिरामिड पोजीशन सहित संयुक्त मोटरसाइकिल पोजीशन दिखाती हुई नजर आएंगी।

महिला डेयरडेविल दस्ते का नेतृत्व कर रही सीमा नाग के अनुसार उनकी टीम काफी सशक्त है और उनके अंदर हौसला है कि कैसे अपने काम को अंजाम दिया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने काफी अभ्यास किया है। उनकी राज पथ पर प्रैक्टिस चल रही है। यह अभ्यास इसलिए किया जा रहा है कि 26 जनवरी को करतब दिखाते समय कोई ग़लती ना हो।

सीआरपीएफ के डेयरडेविल दस्ते में ऐसी महिला कमांडो हैं जो जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। कुछ कमांडो उत्तर पूर्व में कानून व्यवस्था पर नजर रख रही हैं। इस टीम में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं।

Exit mobile version