किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 8 विकट पर 157 रन बनाए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स भी 8 विकट पर 157 रन ही बना पाई। फैसला मैच का सुपर ओवर में हुआ।
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की शानदार टक्कर रही दोनों ही टीमें निर्धारित 20 ओवर में एक लक्ष्य स्थापित कर पाई। आईपीएल मैच का फैसल सुपर ओवर में हुआ।
सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को बड़ी आसानी से हरा दिया। मैच में पंजाब की तरफ से खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने शानदार 89 रन की पारी खेली। लेकिन आखिरी दो गेंदों पर मार्क स्टोइनिस ने दो विकट लेकर मैच को ताई कर दिया। मयंक अग्रवाल 89 और क्रिस जॉर्डन 5 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए।
जिसके बाद सुपर ओवर से मैच का निर्णय हुआ। सुपर ओवर में पहले पंजाब ने बल्लेबाजी की। लेकिन डीसी टीम के घातक गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 2 विकट लेकर पंजाब की टीम को जाम कर दिया। पंजाब को तीन गेंद में 2 रन मिले और उसके दो विकट चटख गए। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी। डीसी ने इस लक्ष्य को मैच के रोमांचक दौर में पहुंचने के बाद हासिल कर जीत दर्ज की।
RELATED POSTS
View all