4pillar.news

कश्मीरी लड़कियों से शादी वाले सीएम खट्टर के बयान पर भड़की स्वाति मालीवाल, बताया सड़क छाप

अगस्त 10, 2019 | by

Swati Maliwal furious over CM Khattar’s statement of marrying Kashmiri girls, told road raid

दिल्ली महिला आयोग की चीफ़ स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीर की लड़कियों पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हुए हैं कि पूरा देश उनके साथ है, लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र भाषा बोलकर हिंसा भड़का रहा है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए। मुख्यमंत्री खट्टर सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।


स्वाति मालीवाल ने बीजेपी के नेता विजय गोयल को भी इसी मुद्दे पर ट्वीटर पर अड़े हाथों लिया। विजय गोयल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कश्मीरी लड़की की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा ,” 370 का जाना और तेरा मुस्कराना। ” जिसके जवाब में स्वाति मालीवाल ने लिखा,”छी! कितनी घटिया सोच है। हिम्मत है तो अपनी बेटी की तस्वीर घर के बोर्ड पे लगाओ। एक तरफ़ हमारे पीएम कश्मीर का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है, दूसरी तरफ़ उनके मंत्री कश्मीरी लड़कियों के प्रति अपनी गंदी सोच उजागर कर रहे हैं।  कार्यकर्ताओं की क्या ग़लती जब नेता ही ऐसी ओछि सोच रखते हैं।”


आपको बता दें, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि आर्टिकल370 हटने के बाद शादी के लिए अब लड़कियों को कश्मीर से लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे ओपी धनखड़ कहते थे कि बिहार से बहु लाएंगे। आजकल लोग कहने लगे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है और अब कश्मीर से लड़कियों को लाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फतेहाबाद में भगवान महृषि भगीरथ जयंती पर एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान के विषय पर बोलते हुए हरियाणा में जेंडर अनुपात पर चर्चा करते हुए कहा कि अब ये 933 हो गया है।

हालांकि सीएम खट्टर ने बाद में अपने कश्मीरी लड़कियों वाले बयान पर विवाद बढ़ते हुए देखकर कहा कि यह सिर्फ एक मजाक की बात थी।

RELATED POSTS

View all

view all