दिल्ली पुलिस ने द कारवां इंडिया के पत्रकार अहान पेनकर को उस समय बुरी तरह पीटा जब वह उत्तरी दिल्ली में एक किशोरी के रेप और मर्डर पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।
भारत की प्रतिष्ठीत पत्रिकाओं में से एक ‘द कारवां इंडिया’ के पत्रकार अहान पेनकर को दिल्ली पुलिस ने उस समय बुरी तरह पीटा ,जब वह नार्थ दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप और हत्या मामले पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। कारवां के एक ट्वीट के अनुसार एसीपी अजय कुमार ने मॉडल टाउन स्टेशन परिसर में पत्रकार को लातें और घुसे मारे। जिस समय दिल्ली पुलिस अहान पेनकर को पीट रही थी ,उस समय उसने बार-बार पुलिस को बताया कि वह एक पत्रकार है और उसने अपना आईकार्ड भी दिखाया।
ये घटना उस समय की है जब युवती के गैंगरेप और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर छात्र और कार्यकर्ता मॉडल टाउन थाने के बाहर इकट्ठा हुए थे।
Today afternoon, Delhi Police assaulted @thecaravanindia’s staffer Ahan Penkar while he was reporting. ACP Ajay Kumar kicked & slapped Penkar inside the Model Town station premises. Penkar repeatedly told the police that he was a journalist and prominently displayed his press ID. pic.twitter.com/n26nCftN54
— The Caravan (@thecaravanindia) October 16, 2020
द कारवां के पत्रकार अहान पेनकर ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें, द कारवां इंडिया वही पत्रिका है ,जिसने जस्टिस एचएस लोया मामले में वर्तमान गृहमंत्री अमित के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी।