बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र ट्विटर पर अपने रील लाइफ और रियल लाइफ के बारे में कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। उनके ट्वीट बहुत जल्द वायरल हो जाते हैं।
धर्मेंद्र ने एक ट्वीट किया है जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में धर्मेंद्र ने अपने पुराने घर की फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने पुराने घर की फोटो शेयर करते हुए अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। धर्मेंद्र ने साथ में यह भी बताया कि वह इस घर को आज भी याद करते हैं।
अपने ट्वीट में पुराने घर की फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा ,” मेरे बाबू जी का घर,इस दर से आते आते,माथा टेकते, दुवाएँ माँगते गुजरता था मैं ,आभारी हूँ। उसने सुन ली इस दर से बड़े प्यार से आशीर्वाद देकर विदा किया था। ये घर मेरे बाबू जी का घर ,बचपन गुजरा था यहाँ। बहुत याद आता है दोस्तों। ” इस तरह धर्मेंद्र ने अपने पुराने घर की फोटो शेयर करते हुए अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। उनकी इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि वह अपने पुराने घर को बहुत याद कर रहे हैं। जानिए आजकल क्या कर रहे है बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र
मेरे बाबु जी का घर….इस दर से …आते जाते …उस के दर पर …माथा टेकते🙏…दुआएँ माँगते ..गुज़रता था मैं ….आभारी हूँ 🙏उस ने सुन ली👋 …इस दर ने …बड़े प्यार से …आशीर्वाद दे कर विदा किया था …ये घर…मेरे बाबु जी का घर ..बचपन गुज़रा था यहाँ …बहुत याद आता है दोस्तों!!! pic.twitter.com/BGM2HI3ciW
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 25, 2019
आपको बता दें, धर्मेंद्र ने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1970 के दशक में उनको दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र को वर्ल्ड आयरनमैन के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चूका है।जानिए बॉलीवुड अभिनेता अमोल पालेकर का पेंटर से एक्टर बनने तक सफर
RELATED POSTS
View all