Site icon 4PILLAR.NEWS

इस वजह से हुआ था धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक

Dhanashree Chahal: युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Chahal: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक को खबर ने हाल ही महीनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में चहल ने अपने तलाक पर खुलकर बोला था। युजवेंद्र के बाद अब धनश्री ने तलाक पर पहली बार बोला है।

Dhanashree Chahal का तलाक

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी कोरोना काल में 22 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई। 2025 में उनके रिश्तों में दरार आने की खबरें आने लगी। अंततः 20 मार्च 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की है।

धनश्री वर्मा और युजेंद्र चहल की पहली मुलाकात

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात COVID 19 के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान हुई थी। उस समय चहल ने धनश्री वर्मा से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था।पेशे से डांसर और युट्यूबर धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को डांस सिखाया। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। 8 अगस्त 2020 को दोनों की सगाई हुई थी। सगाई के बाद दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली।

पहले ही शुरू हो गई थी तलाक की अफवाहें

तलाक की अफवाहें 2023 में उस समय शुरू हो गई थी जब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से “चहल” सरनेम हटा दिया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”नई जिंदगी आ रही है। “हालांकि, चहल ने इसे अफवाह बताया था।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक का कारण

रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक का मुख्य कारण धनश्री वर्मा की मुंबई शिफ्ट होने की जिद थी। धनश्री हरियाणा में चहल के परिवार के साथ रह रही थी लेकिन उनके बढ़ते करियर के कारण उन्हें मुंबई में अधिक समय बिताना पड़ता था। चहल अपने माता पिता से अलग नहीं होना चाहते थे। जिसने दोनों के बीच मतभेद बढ़ा दिया और बात तलाक तक पहुंच गई। तलाक के बाद धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी मिली।

धनश्री वर्मा की पोस्ट

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा ने अपनी पहली इंस्टाग्राम पोस्ट में भावनात्मक रूप से टूटने की बात कही है। इस पोस्ट में वह रोती हुई नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने दिल टूटने की भावनाओं को व्यक्त किया है।

Exit mobile version