Site icon 4pillar.news

Digital Arrest Case: ‘आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई; स्कूल टीचर मालती देवी की कॉल सुनते ही हार्ट अटैक से मौत

Digital arrest

Digital arrest murder case: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक स्कूल टीचर Malti Devi की Digital arrest की शिकार होने के बाद  heart attack से मौत हो गई है। साइबर ठग ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में कॉल कर महिला को एक लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा था।

डिजिटल अरेस्ट के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट की शिकार एक स्कूल टीचर साइबर ठग की फर्जी कॉल सुनने के बाद दिल का दौरा पड़ने के कारण मर गई।

Digital Arrest की शिकार मालती की heart attack से मौत

दरअसल, साइबर ठग ने आगरा के शाहगंज अलबतिया की रहने वाली स्कूल टीचर मालती देवी को व्हाट्सएप कॉल किया। ठग ने वीडियो कॉल कर मालती देवी से कहा, आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़वाना चाहते हो तो अगले 15 मिनट में 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर दो। ” फर्जी कॉल सुनने के बाद महिला को सदमा लगा और दिल का दौरा पड़ गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मालती देवी को मृत घोषित कर दिया।

यूपी के आगरा का है मामला

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, मामला यूपी के आगरा के सुभाष नगर का है। 58 वर्षीय स्कूल टीचर मालती देवी राजकीय कन्या हाई स्कूल अछनेरा में स्कूल शिक्षिका थी। मृतका के बेटे दीपांशु वर्मा के अनुसार, 30 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे के करीब उनकी मां के मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आया था।

पुलिस की वर्दी में किया कॉल

मालती देवी के बेटे दीपांशु वर्मा ने बताया, ” यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की यूनिफार्म में कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी बेटी को पुलिस ने सेक्स रैकेट में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। आपकी बेटी के फोटो और वीडियो वायरल हो जाएंगे। अगर बदनामी से बचना चाहते हो तो अगले 15 मिनट के अंदर एक लाख रुपए ट्रांस्फर कर दो। आपकी बदनामी हो सकती है, इसलिए कॉल किया। ”

हार्ट अटैक से मालती देवी की मौत

व्हाट्सएप कॉल करने वाले शख्स ने दोबारा फोन किया। उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक लाख रुपए नहीं ट्रांसफर किए तो आपकी बेटी जेल चली जाएगी। फोन सुनने के बाद मालती देवी वर्मा बैचेन हो गई और उन्होंने अपने बेटे को एक लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा।

लेकिन ठग को पैसे ट्रांसफर करने से पहले ही महिला को दिल का दौरा पद गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मालती देवी वर्मा को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें, Digital Arrest क्या होता है, क्यों वीडियो कॉल नहीं काट पाते हैं पीड़ित, जानें बचने के तरीके

परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। ACP मयंक तिवारी ने कहा कि हमें मामले की शिकायत मिली है। जांच जारी है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version