Site icon 4PILLAR.NEWS

‘दिल से बुरा लगता है’ फेम कॉमेडियन देवराज पटेल की छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में मौत

Devraj Patel की छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में मौत

Devraj Patel: मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल का छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में निधन हो गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर देवराज की मौत पर दुख जताया है।

Devraj Patel की छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में मौत

मशहूर युट्यूबर, कॉमेडियन और एक्टर देवराज पटेल का निधन हो गया है। देवराज की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज की मौत की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट कर दुख जताया है। सोशल मीडिया यूजर्स देवराज को उनके मेमे और वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देवराज पटेल का ‘दिल से बुरा लगता है, भाई’ मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

एक बाइक पर सवार था

छत्तीसगढ़ पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, देवराज अपने दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार था , तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। देवराज की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

भूपेश बघेल ने देवराज पटेल का वीडियो शेयर

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा,” दिल से बुरा लगता है’ से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले,हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्धभुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति। ”

बता दें, देवराज पटेल के कई वीडियो और मीम सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उनका ‘दिल से बुरा लगता है, भाई’ मीम सबसे ज्यादा फेमस हुआ था। यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर 57 हजार फॉलोवर्स हैं। देवराज पटेल वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में भुवन बाम के साथ काम कर चुके हैं।

 

Exit mobile version