Dinesh Karthik Retirement: DK ने नम आंखों के साथ IPL को कहा अलविदा, RCB ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
मई 23, 2024 | by
Dinesh Karthik Retirement News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 एलिमिनेटर मैच में RR से RCB को मिली हार के बाद रिटायरमेंट ले लिया।
बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिया आईपीएल से संन्यास
RCB के बल्लेबाज और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के मैच में टीम को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद आईपीएल को अलविदा कह दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाडियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान कार्तिक हाथों में विकेट कीपर के ग्लव्स लिए हुए सभी खिलाडियों का धन्यवाद कर रहे थे। कार्तिक सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते हुए मैदान से बाहर आ गए। हालांकि, उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास का एलान नहीं किया। लेकिन टीम द्वारा उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर देना बताता है कि ये उनका आखिरी आईपीएल मैच था।
कार्तिक आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे। उन्होंने 2008 से लेकर 2024 तक इंडियन प्रीमियर लीग के सभी 17 सीजन खेले। हालांकि, इस दौरान उन्होंने आईपीएल की अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहते हुए, शुरू से लेकर अब तक सभी सीजन खेले। दिनेश ने अब तक आईपीएल की छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की। पुरे 17 सीजन में कार्तिक की मौजूदगी में मुंबई इंडियंस को 2013 में आईपीएल का ख़िताब मिला था।
दिनेश कार्तिक का आईपीएल सफर
क्रिकेटर ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2008, 2010 और 2014 में खेले। वह 2011 में पंजाब किंग्स के लिए खेले। 2012,2013 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल मैच खेले। दिनेश 2016 और 2017 में गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रहे। वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए वर्ष 2018 और 2021 में खेले। वह अपने आईपीएल करियर की अंतिम टीम यानि रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2015, 2022 और 2024 में खेले।
आईपीएल से दिनेश कार्तिक की विदाई
आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर आईपीएल से विदाई दी। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कार्तिक को गले लगा कर विदा किया।
Dinesh Karthik की आईपीएल में उपलब्धियां
अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के सभी 17 सीजन में कुल 257 मैच खेले। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के करियर में कुल 4842 रन बनाए। वह आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं। दिनेश ने बतौर विकेट कीपर आईपीएल में 100 खिलाडियों के विकेट लिए।
RELATED POSTS
View all