Deb Mukherjee Death: मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया है। आज होली के दिन उन्होंने अपनी अंतिम साँस ली।
आज होली के दिन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल अयान के पिता और दिग्गज अभिनेता रहे देब मुखर्जी (Deb Mukherjee Death) का आज निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे कंई दिनों से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और आज 14 मार्च को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड के कंई सितारे अयान के घर उन्हें हिम्मत देने पहुंचे है।
Deb Mukherjee Death
बता दे कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के काफी अच्छे दोस्त है। ये तीनो फिल्म Brahmastra में साथ काम कर चुके है। ऐसे में रणबीर और आलिया अयान के पिता के निधन की खबर सुनते ही तुरतं उनके घर पहुंचे।
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को भी कुछ समय पहले अयान मुखर्जी के घर जाते हुए स्पॉट किया गया। बता दे कि देब मुखर्जी काजोल के अंकल भी थे। ऐसे में उनके निधन से अभनेत्री को काफी बड़ा झटका लगा है। वहीं अभिनेता ऋतिक रोशन भी दुख की इस घड़ी अयान मुखर्जी के घर पहुंचे। कुछ समय पहले ही अभिनेता को उनके घर जाते हुए स्पॉट किया गया।
काजोल को ढांढ़स बंधाते दिखी जया बच्चन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन इस मुश्किल घड़ी में काजोल को हिम्मत देते नजर आई। सामने आए वीडियो में दोनों को गले मिलते देखा जा सकता है।
कंई फिल्मों में काम कर चुके थे देब मुखर्जी
बता दे कि देब मुखर्जी अपने समय के प्रसिद्ध अभिनेता रह चुके है। उन्होंने कराटे, मैं तुलसी तेरे आँगन, किंग अंकल, बंधू, ममता की छाँव और गुरु हो जा शुरू सहित कंई फिल्मों में काम किया था। ऐसे में उनके जाने से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है और कंई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है।
Be First to Comment